Skip to main content

Posts

Featured

Wrestlers Protest: बबीता फोगाट ने साक्षी मलिक को दिया जवाब, बोलींं- 'माथे पर कलंक की निशानी पड़ जाए

  बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने पहलवान साक्षी मलिक पर पलटवार करते हुए कहा कि आप कांग्रेस के हाथ की कठपुतली बन चुकी हो. मेडल गंगा नदी में प्रवाहित करने की बात ने देश को शर्मसार कर दिया. Haryana  News :  पहलवान साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत कादियान ने जहां एक वीडियो शेयर कर बीजेपी नेता बबीता फोगाट और तीर्थ राणा को लेकर बड़ा दावा किया है. इनकी तरफ से दोनों बीजेपी नेताओं पर पहलवानों को धरने के लिए मोटिवेट करने और धरने के लिए परमिशन दिलाने के आरोप लगाए गए है. जिसको लेकर अब बबीता फोगाट ने साक्षी मलिक को जवाब दिया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- बहन हो सकता है आप बादाम के आटे की रोटी खाते हो लेकिन गेहूं की तो मैं और मेरे देश की जनता भी खाती ही है, सब समझते हैं   मेरा दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं’ बबीता फोगाट ने ट्वीट में लिखा- एक कहावत है कि ज़िंदगी भर के लिये आपके माथे पर कलंक की निशानी पड़ जाए, बात ऐसी ना कहो दोस्त की कह के फिर छिपानी पड़ जाए. मुझे कल बड़ा दुख भी हुआ और हंसी भी आई जब मैं अपनी छोटी बहन और उनके पतिदेव का विडियो देख रही थी, सबसे पहले तो मैं ये स्पष्ट कर दूं कि ...

Latest posts